प्रवेश नियन एवं विधि (बी.एड.[बैचलर ऑफ एजुकेशन]):-
बी.एड. पाठ्यक्रम में नामांकन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार किया जाता है। प्रशिक्षणार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि महाविद्यालय में नामांकन के समय निम्नलिखित प्रपत्र अपने साथ लावें-
1. महाविद्यालय में प्रवेश पाने के इच्छुक प्रत्याशी को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर देना होगा। आवेदन पत्र छात्र एवं पालक के हस्ताक्षर से जमा करना अनिवार्य है।
2. आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
(1) स्थानांतरण प्रमाण पत्र
(2) अंकसूची (अंतिम परीक्षा दो प्रतियां)में स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित सत्य प्रतिलिपि/ फोटो स्टेट कापी।
(3) चरित्र प्रमाण पत्र नियमित छात्रों को पूर्व के प्राचार्य के द्वारा हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। स्वाध्यायी छात्रों के लिए किन्हीं दो उत्तरदायी नागरिकों से चरित्र प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। चरित्र प्रमाण-पत्र की मूल प्रति ही संलग्न करें।
(4) प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बाहर से आये छात्रों के लिए।
(5) अंतिम परीक्षा के प्रमाण पत्र की मूल प्रति आवश्यकता पड़ने पर महाविद्यालय कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
(6) पासपोर्ट आकार के दो फोटो।
(7) जाति प्रमाण पत्र केवल अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए किसी राजस्व अधिकारी या तहसीलदार द्वारा प्रदत्त।
(8) जन्म तिथि प्रमाण पत्र इसके लिए उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के प्रमाण पत्र पर अंकित तिथि मान्य होगी ।