परिचय : शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा, जन-जागरण एवं राष्ट्रीय उत्थान में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को समर्पित पूजनीय स्व० राम गुलाम राय जी के जीवन दर्शन को आत्मसात कर समाजसेवी श्री उमाशंकर राय जी ने 'राम गुलाम राय राजा देवो चैरिटेबुल ट्रस्ट', गोरखपुर के माध्यम से शैक्षिक दृष्टि से अति पिछड़े क्षेत्र गोरखपुर में 24 नवम्बर 2010 ई0 को' राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय' गोरखपुर में स्थापना की। सम्बन्धित महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में श्री उमाशंकर राय जी द्वारा किये जा रहे प्रयासों के क्रम में तीसरी संस्था के रूप में स्थापित हुआ।
राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, गोरखपुर अपने प्रथम सत्र से ही पूर्वांचल के शिक्षण प्रशिक्षण के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका निर्वहन के लिए कटिबद्ध हैं। महाविद्यालय गोरखपुर-देवरिया बाई पास रोड पर स्थित सहारा स्टेट, सिक्टौर चौराहा के अति सन्निकट है। महाविद्यालय मानवीय मूल्यों की स्थापना एवं गुणवत्तापरक शैक्षिक वातावरण निर्मित करने तथा युवाओं में भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति गौरव का भाव जागृत करने के लिए संकल्पित हैं, ताकि पूर्वांचल का युवा नौनिहालों के प्रति अपने दायित्वों के साथ राष्ट्र के उत्कर्ष के लिए भी जिम्मेदार बन सकें।